आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण- (यूआईडीएआई) ने नागरिकों को अपने आधार कार्ड में निशुल्क ऑनलाइन संशोधन की सुविधा दी है। निशुल्क सेवा अगले तीन महीनों के लिए यानी इस वर्ष 14 जून तक उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने दी। उन्होंने बताया कि निशुल्क ऑन लाइन संशोधन की सेवा माय आधार पोर्टल और एमआधार ऐप पर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों ने पिछले 8-10 सालों से अपना आधार अपडेट नहीं किया है वे अपने पहचान और निवास प्रमाण के दस्तावेजों को अवश्य अपलोड करें। आधार सेवा केंद्रों पर 50 रुपये शुल्क पर यह सेवा उपलब्ध होगी।
सौरभ जस्सल ने लोगों से आधार अपडेशन सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लोग आधार में अपना मोबाइल नंबर भी जरूरी अपडेट करवाएं, ताकि वे ऑन लाइन सेवाओं का लाभ ले सकें।