आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। आस्था के प्रतीक पीर भ्याणू लखदाता पीर के मंदिर भीर भ्याणू में वीरवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। ज्येष्ठ महीने का वीरवार होने के कारण हजारों की संख्या में यहां पर श्रद्धालु आए और उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की पीर भ्याणू से सुख समृद्धि की कामना की। इस पावन दिवस पर शिवम इंस्टीटयूट फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर यानि एसआईवीटी घुमारवीं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में कहलूरी धाम प्रसाद के रूप में बनाई गई थी जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
एसआईवीटी के प्रधान दिनेश कुमार भुट्टो, कानूनी सलाहकार संजीव डोगरा और निदेशक सतीश शर्मा ने बताया कि इस पावन स्थान पर लोग मन्नतें मांगने आते है तथा मन्नतें पूर्ण होने पर पीर महाराज का शुक्रिया करने के लिए विभिन्न तरीकों से मंदिर पहंुचते हैं। उन्होंने बताया कि जिला भर में होने वाले दंगल छिंज के पूर्व आयोजन को सफल बनाने के लिए यहीं से अनुमति ली जाती है। छिंज संपन्न होने पर धन्यवाद भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि वीरवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु पीर भ्याणू के दरबार आए थे। इस भंडारे को सफल बनाने के लिए एसआईवीटी के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों ने अहम भूमिका निभाईं।