- पंचायत प्रतिनिधि पर लगाया पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप
- विकास खंड अधिकारी से लेकर राज्य सूचना आयोग तक शिकायत करने पर भी नहीं मिला न्याय
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन/हमीरपुर। नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत वर्धियाड के गांव लछरूई के निवासी पुरुषोत्तम दास ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजे शिकायत पत्र (जिसकी पत्र संख्या LMM/TRG/NDN/1 है) में वर्धियाड पंचायत के प्रधान पर आरोप लगाया है कि लोगों के विरोध करने के बाबजूद उन्होंने पंचायत में महिला मंडल भवन निर्माण के लिए पैसे का दुरुपयोग करते हुए महिला मंडल भवन के लिए पैसा स्वीकृत स्थान के लिए खर्च करने की बजाए उसे अन्य स्थान पर खर्च कर दिया है।
पुरषोतम दास द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे शिकायत पत्र में बयान किया है कि वर्ष 2018 में पूर्व राज्य सभा सांसद विप्लव ठाकुर ने महिला मंडल भवन लछरूई जोकि इस पंचायत के तुरंगाल वार्ड में पड़ता है 200000 रुपए स्वीकृत किये थे लेकिन पंचायत वर्धियाड के प्रधान ने महिला मंडल लछरूई के लिए स्वीकृत इस बजट राशि को बिना किसी की अनुमति के साथ लगती पंचायत सपडोह के गांव कारटी के खसरा नंबर 108/1 की भूमि मालिक राजा रिपुदमन के नाम पर बना दिया है।
शिकायत कर्ता ने बयान किया है कि इस बारे में वह विकास खंड अधिकारी नादौन से लेकर हिमाचल प्रदेश सूचना आयोग तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन आज दिन तक न कोई न्याय मिल पाया है और न ही उक्त पंचायत प्रतिनिधियों को ऊपर पंचायत के पैसे का दुरुपयोग करने के लिए कोई कानूनी कार्यवाह हो पाई है पुरुषोत्तम दास ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का विशेष आग्रह किया है एवं पंचायत बरधियाड के गांव लछरूई के स्वीकृत महिला मंडल भवन की बजट राशि को स्वीकृत स्थान पर लगाने के लिए अधिकारियों को आदेश देने का आग्रह किया है।