आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि नई सरकार बनते ही सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों की लगभग 900 संस्थाएं सरकार ने बंद कर दी और यह कहा कि बिना योजना से जल्दबाजी में यह संस्थाएं खोली गई। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि वही जल्दबाजी एकदम 900 संस्थाओं को बंद करने में कांग्रेस सरकार ने की। जिस स्कूल में कोई बच्चा नहीं उसे बंद करना उचित है परंतु जहां छात्र और अध्यापक आ गए पढ़ाई शुरू हो गई ऐसी संस्थाओं को इतनी जल्दबाजी में बंद करना जनता के साथ बहुत अन्याय है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में जेनरिक दवाइओं के प्रयोग के संबंध में महत्त्वपूर्ण निर्णय किया हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री को अभी बधाई नहीं देता, क्योंकि कई प्रदेशों में इस प्रकार की घोषणाएं तो की गई परंतु कोई लागू नहीं कर सकी। यदि सरकार इस निर्णय को लागू कर दे तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और मैं सरकार को पूरी नहीं ढेर सारी बधाइयां दूंगा।