आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। पालमपुर वाइस ऑफ एक्स सर्विसमैन के हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कैप्टन जेएस पटियाल के द्वारा वैटरन मीटिंग की गई। सबसे पहले वर्चुअल मीटिंग करके दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन के बारे में चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि जो दिल्ली के जंतर मंतर में वाइस ऑफ एक्स सर्विसमैन ने धरना-प्रदर्शन किया जिसमें हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, सिरमौर व अन्य जिलों से सभी अलग-अलग पूर्व सैनिकों की कमेटियों ने भाग लिया। उन्होंने पूरे भारत वर्ष से आए हुए पूर्व सैनिकों के साथ ओआरओपी-2 में सैनिकों के साथ ओआरओपी-2 में सैनिकों के साथ हुए अन्याय के बारे में प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को ज्ञापन दिया।
सिपाही से लेकर हवलदार रैंक की पेंशन बहुत कम बढ़ाई गई और नायब सूबेदार से लेकर ऑनरेरी कैप्टन तक के रैंकों की पेंशन को कम कर दिया गया जो कि न्यायसंगत नहीं है। इसके साथ ही वीर बहादुर को नेशनल फ्रंट का चेयरमैन चुना गया और साथ ही छह अगस्त 2023 को रामलीला ग्राउंड में एक लाख से अधिक पूर्व सैनिक व उनके परिवार इक_े करने की नीति को अंतिम रूप दिया गया। वाइस ऑफ एक्स सर्विसमैन सोसायटी के अध्यक्ष कैप्टन पटियाल ने छह अगस्त 2023 को रामलीला ग्राउंड में होने वाली रैली में पहुंचने के लिए 20,000 वेटरन सैनिकों का लक्ष्य रखा है।