आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। ग्राम पंचायत धीरा के जल शक्ति विभाग कार्यालय के नीचे की ओर पहाड़ी के समीप एक गड्ढे में देर शाम क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने पर ग्राम पंचायत प्रधान कविता धरवाल ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस चौकी प्रभारी धीरा एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राकेश शर्मा और मोहिंदर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
मृतक की पहचान ग्राम पंचायत कुहाणा के कल्याण चंद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कल्याण चन्द 26 फरवरी से घर से लापता था। कल्याण चंद के पुत्र बोनी कुमार ने शव की शिनाख्त की। पुलिस को दिए बयान में बोनी कुमार ने बताया कि उसके पिता पिछले कुछ दिनों से दिमागी तौर पर परेशान थे। बोनी ने पिता की मौत पर कोई शक व्यक्त नहीं किया। पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।