आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। जिला हमीरपुर की डीसी आईएएस अधिकारी देवश्वेता बनिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं। बताते हैं कि केंद्र की ओर से इस बारे में उन्हें अप्रूवल मिल गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वे बतौर डिप्टी सेक्रेटरी पद्भार ग्रहण करेंगी। उनका केंद्र में लगभग पांच साल का कार्यकाल होगा। ऐसा माना जा रहा है कि वह एक सप्ताह के भीतर डीसी हमीरपुर के पद से भारमुक्त हो सकती हैं। बताते चलें कि 2013 बैच की आईएएस अधिकारी देवश्वेता बनिक प्रदेश के सबसे युवा अधिकारियों में शुमार है। वह 22 साल की उम्र में 14वां रैंक हासिल कर आईएएस बनीं थीं। मूलत: पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाली आईएएस अधिकारी देवश्वेता बनिक ने हिमाचल में अपने एक साल प्रोबेशनर पीरियड के अलावा नौ साल के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर रहकर अहम जिम्मेदारी निभाई।
हमीरपुर जिला में बतौर डीसी अपने करीब अढ़ाई साल के कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य करते हुए देवश्वेता बनिक ने राष्ट्रीय स्तर पर जिला को कई अवार्ड दिलाए। फिर चाहे गुड गवर्नेंस में जिला को मिला 50 लाख का पुरस्कार हो, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में देशभर में मिला प्रथम स्थान हो या फिर स्वच्छ भारत मिशन में मिलने वाला स्थान हो। इसके अलावा भी उनके नेतृत्व में टीबी मुक्त अभियान में भी बेहतरीन कार्य हुआ। देवश्वेता बनिक ने 20 अक्तूबर 2020 को उस वक्त जिला हमीरपुर में बतौर डीसी पदभार ग्रहण किया था।
हिमाचल के लोग जागरूक
डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि हिमाचल में अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने बहुत कुछ सीखा और लोगों के लिए बहुत कुछ करने का मौका उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने महसूस किया कि हिमाचल के लोग बहुत अच्छे हैं, शांत स्वभाव के हैं और काफी जागरूक भी हैं, जो कि किसी भी स्टेट के विकास के लिए अच्छी बात होती है। उन्होंने कहा कि यहां काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। सहयोग के लिए उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को आभार व्यक्त किया।