डाक्यूमेंट्री में दिखेगी गद्दी जनजाति की झलक, एनसीईआरटी की टीम ने पूरी की शूटिंग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, चम्बा। एनसीईआरटी की टीम ने प्राथमिक पाठशाला कोलका तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलका में डाक्यूमेंट्री की शूटिंग पूरी की। डाइट मीडिया को-आर्डिनेटर डा. कविता बिजलवान ने बताया कि एनसीईआरटी दिल्ली के प्रोजेक्ट आफिसर डा. रंजन विश्वास के मार्गदर्शन में बन रही गद्दी जनजाति पर डाक्यूमेंट्री की शूटिंग का कार्य सोमवार को पूर्ण कर लिया गया। इस डाक्यूमेंट्री में गद्दी जनजाति के जीवन के बारे में विस्तार से दर्शाने का प्रयास किया गया। इसमें इस जनजाति के रहन-सहन, व्यवसाय, बच्चों की शिक्षा, युवाओं की आजीविका तथा समय के साथ बदलते परिवेश के बारे में भी दिखाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने बताया कि शूटिंग पूरी होने के बाद अब इस डाक्यूमेंट्री की एडिटिंग का कार्य शुरू होगा और जल्द ही यह डाक्यूमेंट्री पूरी बनने के बाद डा. रंजन विश्वास एवं रिसर्च स्कालर प्रियांशु डांगी एनसीईआरटी में सबमिट कर देंगे। प्राथमिक पाठशाला कोलका के अध्यापक राजकुमार व पंकज कुमार तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलका के प्रधानाचार्य प्रताप ठाकुर ने इस कार्य को करने में टीम का पूर्ण सहयोग किया। डा. कविता बिजलवान ने बताया कि इस कार्य में स्थानीय अध्यापक उत्तम सिंह ने भी टीम का मार्गदर्शनएवं संपूर्ण सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *