आवाज़ ए हिमाचल
जयपुर ।दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीरांगनाओं के मुद्दे पर राज्यस्थान सरकार पर निशाना साधा। कहा कि मुझे बड़ा दुख है कि शहीदों की वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई, यह नहीं होना चाहिए था। शहीदों के परिजनों को हम दिल्ली में एक करोड़ रुपए देते हैं। देवर की नौकरी की मांग पर कहा कि वीरांगना के पति ने देश के लिए शहादत दे दी, अब शहीद के परिवार से किसी को तो नौकरी देनी ही है तो इसमें गलत क्या है। केजरीवाल सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि आज से हम शुरुआत कर रहे हैं, आप से अब लगातार मुलाकात होती रहेगी। आम आदमी पार्टी (आप) सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी वजह से कांग्रेस-बीजेपी डरी हुई है। सोमवार को आप ने जयपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें शामिल होने के लिए केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जयपुर पहुंचे। तिरंगा यात्रा जयपुर के सांगानेरी गेट से शुरू हुई। आप से राज्यसभा सांसद डा. संदीप पाठक ने कहा कि राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए तिरंगा यात्रा एक अभियान है।