आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में एक के बाद एक धांधली का मामला उजागर होने और आयोग को भंग किए जाने के बाद अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) की परीक्षाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। एचपीपीएससी द्वारा छह नवंबर, 2022 को विद्युत बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की करवाई गई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा गोलमाल का अंदेशा जताया गया है। परीक्षा से जुड़े जरूरी दस्तावेजों के अनुसार अभ्यर्थियों का पहला आरोप है कि इस परीक्षा में पूछे गए 80 ऑब्जेक्टिव सवालों में से 29 सवाल एक ऑथर द्वारा लिखी एक ही किताब (इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम) से डाले गए थे। यानी पेपर में आए 36 प्रतिशत सवाल एक ही किताब से पेपर में आए। यही नहीं किताब की पीडीएफ और पेपर में पूछे गए सवालों का एक-एक शब्द एकसमान था। अकसर इस परीक्षा में 10 से 12 सब्जेक्ट में से सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन एक ही पुस्तक से 29 सवाल पूछना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है। यहां बताना जरूरी है कि इस पेपर में 100 सवाल होते हैं, जिसमें से 20 सवाल सामान्य ज्ञान के होते हैं।
दूसरा आरोप यह लगाया जा रहा है कि पिछले काफी वर्षों से ऑनलाइन माध्यम से ली जा रही यह परीक्षा इस बार ऑफलाइन ली गई, जोकि सबकी समझ से परे है, क्योंकि इस तरह टेक्निकल पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं अब ऑनलाइन की करवाई जाती हैं। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि जिस दिन परीक्षा हुई, उस दिन परीक्षा केंद्र के बाहर एचआर नंबर की बड़ी गाडिय़ां भी काफी संख्या में देखी गईं थी। एई(ई) 76 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। रिटन टेस्ट में 184 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, जिनके अब साक्षात्कार होने हैं। परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू को इस बारे में शिकायपत्र लिखकर इस भर्ती परीक्षा में धांधली का अंदेशा जताते हुए जांच की मांग की है, ताकि प्रदेश के हजारों बेरोजगारों के साथ न्याय हो सके। यहां बताना जरूरी है कि 26 नवंबर, 2022 को राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा करवाई गई असिस्टेंट प्रोफेसर गायन विषय की परीक्षा पर भी सवाल उठे हैं। तीन पहले आरोप लगे हैं कि इसमें ऐसे अभ्यर्थी को भी पास कर दिया गया, जोकि परीक्षा में बैठा ही नहीं था। परीक्षा केंद्र में उस अभ्यर्थी के आगे और पीछे बैठे दो अभ्यर्थियों ने इसका खुलासा कर सीएम से जांच की मांग की है।
ये सवाल एक ही पुस्तक से
एई (ई) की लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम की जिस पुस्तक से 29 सवाल पूछे गए हैं, । इनमें सवाल नंबर 4, 5, 8, 9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 81, 82, 86, 87, 88, 90, 91, 92, 95, 96, 97, 98, 99 व सवाल नंबर 100 शामिल हैं।
15 से शुरू होंगे साक्षात्कार
एई (ई) (सहायक अभियंता विद्युत) के 76 पदों के लिए मार्च 2022 में आवेदन मांगे गए थे। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर, 2022 को करवाया गया था, जबकि रिजल्ट 3 मार्च 2023 को घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा में पास हुए 184 अभ्यर्थियों के 15 मार्च से 24 मार्च तक साक्षात्कार लिए जाएंगे।