आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की विशेष बैठक का आयोजन धर्मशाला में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
महासचिव विलास हंस ने बताया कि जिला कांगड़ा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, इसमें जो खिलाड़ी पंजीकरण करवाएगा वही आने वाले समय में जिला कांगड़ा द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेगा। इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा वर्ष में 2 से 3 बैडमिंटन के कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में बैडमिंटन के विद्वान कोचों का सहयोग लेकर आयोजित किए जाएंगे।
इस बैठक में विशेष रूप से जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी सर्व चंद धीमान, आरसी कटोच, रविंदर कपूर, संदीप ढींगरा, गौरव चड्ढा, निपुण गलोड़ा, विक्रम चौधरी एवं विशेष आमंत्रण पर रहे। संघ ने यह भी निर्णय लिया कि जिस तरह से आयु में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं उसको गंभीरता से देखते हुए जो भी खिलाड़ी अगर दोषी पाया गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा इस बैठक में कुछ एजेंडा आइटम्स जिला कांगड़ा की तरफ से हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के सामने भी रखी गई है।