आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, करेरी/शाहपुर। विधानसभा क्षेत्र के धारकंडी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। करेरी में टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा। केवल पठानिया विधायक बनने के बाद पहली बार करेरी पहुंचे थे, इस दौरान लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू पिछले दिनों केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मिले थे। इस योजना के तहत 200 कमरों की एक सिटी तैयार की जाएगी,जिसमें सड़क सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस सिटी को करेरी में स्थापित करने को हामी भरी है।
पठानिया ने विधानसभा चुनाव में रिकार्ड जीत के लिए करेरी की जनता का आभार जताया।इससे पूर्व करेरी की जनता ने विधायक को पट्टू पहनकर सम्मानित किया तथा क्षेत्र की कई मांगे विधायक के समक्ष रखी।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उन्हें शाहपुर की जनता ने जो अपना प्यार व आशीर्वाद देकर जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे निभाने के लिए दिनरात एक कर देंगे।उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में अभी विकास को लेकर बहुत काम करने को है।जनता अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं से बंचित है। उनका प्रथम कार्य घेरा, करेरी, बोंठू, नोहली, लंगा, सुक्खूघाट, रावा, खडीवही सहित तमाम धारकंडी के दुर्गम क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है।अभी स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, पशुपालन विभाग की सुविधा जनता तक पहुँचाना उनका लक्ष्य है।
पठानिया ने कहा कि धारकंडी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से संवार कर युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।उन्होंने करेरी पंचायत तक बस सुबिधा जल्द ही बहाल करने का ऐलान किया।उन्होंने कहा कि यहां की जनता को पेयजल की कोई किल्लत न हो इसके लिए योजना तैयार की जाएगी।एक साल के भीतर रावा खडीवही सड़क को बना दिया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करेरी में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं शुरू की जाएगी, लेकिन उससे पहले बच्चों को बैठने के लिए कमरों का प्रावधान किया जाएगा। जल्द ही भेड़ पालकों के लिए वूल फेडरेशन के सहयोग से का बड़ा कैम्प लगाया जाएगा,ताँकी भेड़ पालकों को सरकारी सुविधाओं का लाभ उनके घर द्वार पर दिया जा सके। उन्होंने कहा बरनेटा घेरा सड़क को जल्द जोड़कर धारकंडी को पर्यटन की दृष्टि से जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि घार कंडी में पर्यटन विभाग के होटल का निर्माण करने संग चानोघाट में विश्राम गृह का निर्माण करवाया जाएगा।उन्होंनेचानोघाट, लंगा, पलून, सुक्खूघाट को सड़क सुविधा से जोड़ने का ऐलान भी किया।उन्होंने करेरी वन विश्राम गृह में दो नए कमरे बनाने की बात भी कही।
इस मौके पर शाहपुर के नए एसडीएम् करतार चंद, डीएफओ दिनेश शर्मा,बीड़ीओ कंवर सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्म, एएसपी बद्रीनाथ,जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल, पर्यटन इंस्पेक्टर नमनिष, सुभाष शर्मा संतोष कुमारी, विवेक कालिया, उप-प्रधान करतार चन्द, धारकण्डी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशी पाल शर्मा,अक्षय कुमार, प्रधान करेरी सुषमा देवी,रितिका शर्मा,सुमन,मनोज कुमार,लाल सिंह,पप्पू राम,शुभकर्ण ,दुर्गा दास, हेमराज ,निर्मल सिह, रजिन्द्र शर्मा उप-प्रधान,मदिन्द्र सिंह,नीना ठाकुर,रीनापठानिया, नम्रता, नमिता मेहरा, संसार चन्द्र ,अरुणा देवी,गौधम दत्त,मोती राम, किशोरी लाल,मुंशी राम, मदन लाल,प्रकाश, कर्म चन्द, देशराज,मीना,राजकुमारी, सरगांधो देवी , नीलम कुमारी, ओम प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।