आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, बैजनाथ। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ताशी जोंग के समीप एक कार अनियंत्रित हो जाने पर पैरापिट तोड़कर पुन्न खड्ड में गिर गई। इससे एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। दुर्घटना के समय कार में समीप के गांव पंतेहड़ (झिकली भेठ) के सतन सिंह और उनके दो बच्चे सवार थे। कार के नीचे गिरते ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और 108 एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को उपमंडल चिकित्सालय बैजनाथ में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया।
सतन सिंह और उनके दो बेटे 10 वर्षीय सवांश और 7 वर्षीय अनमोल कार में सवार थे। एक बच्चे के बाजू में फ्रैक्चर होने पर उसे पपरोला आयुर्वेदिक अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य दोनों घायलों का बैजनाथ में उपचार चल रहा है। मामले को लेकर पुलिस में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस मार्ग पर खड्ड की तरफ लगाए हुए पैरापिट बहुत पुराने हो चुके हैं और इन पैरापिट के साथ ही कूड़ा कर्कट व अन्य मलबा गिरा हुआ है। इसके चलते यह पैरापिट अब इतने मजबूत नहीं रहे हैं। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने इस मार्ग पर लोहे की रेलिंग स्थापित की होती, तब उस स्थिति में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बच जाती। इससे पूर्व भी स्थान पर दुर्घटनाएं होती रही हैं। अस्पताल के चिकित्सक राजकुमार ने बताया कि तीनों घायलों का उपचार चल रहा है और तीनों सुरक्षित हैं।