आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर,भरमौर। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज ग्राम पंचायत और महिला मंडल खणी द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भरमौर के खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह ठाकुर की अगुवाई में कुड़ा एकत्रित कर जलाया गया।अभियान के अंतर्गत की जाने वाली स्वच्छता गतिविधियों के तहत बस अड्डे से लेकर महिला मंडल भवन, खेल मैदान तथा गली मोहल्ले के आसपास साफ-सफाई की गई और अपशिष्ट पदार्थों को निकाला गया ।
इस अवसर पर भरमौर के खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह ठाकुर ने स्वच्छ हिमाचल अभियान का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल स्त्रोतों की साफ सफाई, प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके निष्पादित करना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों, सड़क और वन क्षेत्रों के अलावा अपशिष्ट पदार्थों का पृथक्करण के प्रति लोगों में जागरूकता और स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायतों द्वारा, प्लास्टिक कचरे को खरीदने से संबंधित जागरूकता गतिविधियां आम व्यक्ति तक पहुंचना बहुत आवश्यक है।इस अवसर पर ग्राम पंचायत खणी के प्रधान श्याम सिंह ठाकुर, उपप्रधान सुनील कुमार, वार्ड पंच सपना देवी तथा महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा महाजन, सचिव व महिला मंडल की सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित दर्ज़ करवाई।