हमीरपुर से लापता दो नाबालिग किशोरियां घुमारवीं से सुरक्षित बरामद

22 जनवरी: जिला हमीरपुर के सदर थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घुमारवीं क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों किशोरियां हमीरपुर से पैदल चलते हुए घुमारवीं पहुंची थीं।

जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर के एक क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली इन दोनों नाबालिग किशोरियों के दादा ने बुधवार को उनके लापता होने की शिकायत सदर थाना हमीरपुर में दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तलाश अभियान शुरू किया।

पुलिस टीम ने बुधवार शाम को दोनों किशोरियों को घुमारवीं क्षेत्र से बरामद कर लिया। पूछताछ में किशोरियों ने बताया कि घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते वे नौकरी की तलाश में घर से निकल गई थीं। किराए के पैसे न होने के कारण वे हमीरपुर से पैदल ही घुमारवीं तक पहुंच गईं।

इस संबंध में एएसपी हमीरपुर राजेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों नाबालिग किशोरियों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *