आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, काँगड़ा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य भर में 19 डिग्री कॉलेज को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें से जिला कांगड़ा के चार काॅलेजों को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है। बंद किए जाने वाले इन काॅलेजों में राजकीय महाविद्यालय चढि़यार, राजकीय महाविद्यालय कोटला, राजकीय महाविद्यालय बरंडा और राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार शामिल हैं। पूर्व भाजपा सरकार ने इन काॅलेजों को अपने कार्यकाल में खोला था। इन काॅलेजों में कक्षाएं भी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन अब प्रदेश सरकार की ओर से इन काॅलेजों को बंद किए जाने की अधिसूचना के बाद यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
विद्यार्थियों को अब फिर से कई किलोमीटर दूर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जाना पड़ेगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है। वे सरकार की ओर से जारी अधिसूचना का विरोध कर रहे हैं। चढ़ियार में आर्ट्स संकाय में 40 विद्यार्थी थे अध्ययनरत चढि़यार (कांगड़ा)। भाजपा सरकार के कार्यकाल में 29 सितंबर, 2022 को खोले गए डिग्री कॉलेज चढ़ियार को मात्र छह माह के अंतराल के बाद ही बंद कर दिया गया है। महाविद्यालय में कला संकाय की कक्षाएं भी शुरू हो गई थीं और यहां पहले साल में 40 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया था। डिग्री कॉलेज के बंद होने से क्षेत्र के अंतर्गत 12 पंचायतों के कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अब दोबारा से विद्यार्थियों को बैजनाथ या पालमपुर 30 से 40 किलोमीटर का अति दुर्गम व कठिन सफर तय करना पड़ेगा।