आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, ज्वाली | उमण्डल के अंतर्गत आने बाली नडोली पंचायत में वन माफिया सक्रिय हो चुका है ,पुलिस विभाग को लिखित शिकायत में वन विभाग के ब्लॉक ऑफिसर व वन रक्षक ने बताया कि वह 09 मार्च को अपनी नडोली बीट में गश्त पर थे तो जंगल में पाँच खैर के पेड़ काटे पाए गए ओर ढूंढने पर पांचों पेड़ो की लकड़ी झाड़ियों से बरामद की गई जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 22 हजार रुपये है |
वन विभाग ने अवैध पेड़ कटान पर अपनी तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवा दी है मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चोकीं कोटला के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मामले की प्रथमिकी दर्ज कर के आगामी छानबीन शुरू कर दी है और वन माफिया जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे