आवाज ए हिमाचल
29 दिसम्बर। कालेज में पढ़ने वाले लाखों छात्र अब पढ़ाई के साथ शॉर्ट टर्म में पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग करना सीख पाएंगे। अब कालेजों में छात्रों को पहाड़ों में पर्यटकों के लिए होने वाली खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उनके लिए भी रोजगार के अवसर खुल सकें। इसका फायदा यह भी है कि जिन छात्रों को पहाड़ों की साहसिक खेलों में रुचि है, वे भी इन खेलों की सही टेक्नीक को सीख सकेंगे। शिक्षा विभाग रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के कालेजों में एक अलग तरह का कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, पर्वतारोहण जैसे सहासिक खेलों के लिए ये तीन महीने का शॉट टर्म कोर्स होगा, जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल करवाने पर अधिक फोकस किया जाएगा। खास बात यह है कि इन साहसिक खेलों के लिए जो शॉर्ट टर्म कोर्स करवाएं जाएंगे, इसके लिए प्रशिक्षण भी इन खेलों में प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा दिया जाएगा।
यानी कि इस तरह कोर्स में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल की जानकारी छात्रों को दी जाएगी। प्रदेश में उक्त साहासिक खेलों के लिए देश व विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, पर्वतारोेहण के लिए प्रशिक्षित ही सैलानियों को गाइड करते हैं। ऐसे में यह एक रोजगार का भी अवसर है। साथ ही ऐसे छात्र जो इस तरह के खेलों में रुचि दिखाते हैं। उनके लिए भी ये एक अलग तरह का कोर्स शिक्षा विभाग शुरू करने की तैयारी कर रहा है। कालेजों में इन कोर्स को करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। ये कोर्स कौन-कौन से कालेजों में शुरू किए जा सकते हैं, इसके लिए राज्य उच्च शिक्षा परिषद और प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय के माध्यम से शिक्षा सचिव को प्रस्ताव भेजा जाएगा।