आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणु । पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत टीटीआर चौंक के समीप नियमित यातायात जांच के दौरान पुलिस को चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। पिंजौर की तरफ से आ रही एक आल्टो कार से पुलिस ने 3.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस टीटीआर चौक परवाणू के समीप यातायात चेकिंग पर मौजूद थी। उस समय करीब छह बजे शाम एक आल्टो कार नंबर एचपी 64 -1304 टिपरा की तरफ से आई, जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान कार में चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति बैठे थे। एक व्यक्ति चालक के साथ वाली सीट पर व एक व्यक्ति पिछली सीट पर बैठा था। जब पुलिस ने कार चालक से गाड़ी के कागजात मांगे तो उसी समय साथ वाली सीट पर बैठा व्यक्ति एक दम सहम गया व डैशबोर्ड खोल कर कुछ निकालने लगा। वह डैशबोर्ड से एक प्लास्टिक की पुड़िया को इधर उधर छुपाने लगा।गाड़ी में सूरज सपुत्र मनसुख निवासी घड़सी कुकाना, कोट कसौली जिला सोलन,हरप्रीत सपुत्र मृगेन्द्रजीत, हाल रिहाइश गांव धर्मपुर आईटीआई, कसौली जिला सोलन, गौरव शर्मा सपुत्र दुर्गादत्त शर्मा गांव कोटी, जाबली,कसौली जिला सोलन सवार थे।
गाडी की चेकिंग के उपरान्त हरप्रीत द्वारा कार के डैशबोर्ड से निकाली प्लास्टिक पुड़िया से बरामद पदार्थ को पुलिस द्वारा चैक किया गया तो उस पुड़िया में चिट्टा पाया गया। जिसका कुल वजन प्लास्टिक पुड़िया सहित 3.32 ग्राम पाया गया।
परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया की चिट्टा रखने व बेचने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की कार्रवाई जारी है।