अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इनरव्हील क्लब प्रगति को किया सम्मानित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर, परवाणू।  परवाणू के नगर परिषद सामुदायिक भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर विकास भारद्वाज द्वारा बीते वर्ष जन सेवा व आंगनवाड़ी केंद्र के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर इन्नरव्हील क्लब परवाणू प्रगति को सम्मानित किया गया।

महिला दिवस पर हुए कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष आभा अग्रवाल द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कविता की पंक्तियाँ सुनाई, जिसे उपस्थित सभा ने खूब सराहा।
बता दें की इनरव्हील क्लब प्रगति ने सेक्टर-3 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया हुआ है और उसमे जो भी आवश्यक ज़रूरते होती है,उन्हें इनरव्हील क्लब प्रगति पूरी करने में सहायता करता है।

महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।इस दौरान भ्रूण ह्त्या को लेकर हुई प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा आभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष निधी जिंदल, सचिव सपना गांगटा, संपादक रीतू प्रभाकर गोरजा बांटा, सुदर्शना मिन्हास व अन्य सदस्य मौजूद रहे।इस अवसर पर परवाणू इनरव्हील क्लब प्रगति की अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने कहा की आज की नारी अब अबला नारी नही अपितु शक्ति का प्रतिक है। उन्होंने कहा की यह दिन खासतौर पर महिलाओं और उनसे जुड़े मुद्दों को समर्पित है। उन्होंने महिलाओं को समानता की नज़र से देखना, उन्हें अपने विकास के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करना तथा उनकी शिक्षा के लिए कार्य करना, एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना तथा उनका सम्मान करना हमारे समाज का दायित्व है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *