आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर में ब्लॉक कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के खिलाफ देश के एक औधोगिक घराने को अनाधिकृत रूप से हजारों करोड़ का कर्ज देने के विरोध में एलआईसी कार्यालय के बाहर ज़ोरदार धरना प्रदर्शन कियाा।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित बीजेपी सरकार की कार्यशैली को संदेह के घेरे में खड़े करते हुए निक्कमी सरकार बताया। अजय महाजन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के कुछ चहेते औद्योगिक घरानों को खुश करने के लिए स्टेट बैंक तथा एल.आई.सी. की धनराशि लगाई है, उसके बाद शेयर गिरने से देश के लाखों लोगों का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर पूरे देश में कांग्रेस द्वारा स्टेट वैंक तथा एलआईसी के बाहर सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस धरने के औचित्य केंद्र सरकार को यह संदेश है कि कुछ औद्योगिक घरानों को खुश करने के लिए देश और आम जनता का पैसा बर्बाद न करे।