हिमाचल पंचायत उपचुनाव: गगरेट ​​​​​​​जिला परिषद समेत 200 सीटों पर होंगे इलेक्शन, शेड्यूल जारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत उप चुनाव (बाई-इलेक्शन) का बिगुल बज गया है। स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को वोटर लिस्ट बनाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पंचायतों में 13 मार्च को वोटर लिस्ट का प्रकाशन करना होगा। बाई-इलेक्शन के लिए सभी DC को 31 मार्च तक वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

इलेक्शन कमीशन के अनुसार, जो युवा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह वोट बनाने के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके लिए उन्हें रिवाइजिंग अथोरिटी (पुनरीक्षण प्राधिकारी) के समक्ष 14 से 18 मार्च तक दावा पेश करना होगा। 23 मार्च तक वोटर लिस्ट पर लोगों की आपत्तियों एवं सुझावों का रिवाइजिंग अथोरिटी को निपटारा करना है। 27 मार्च तक रिवाइजिंग अथॉरिटी के आदेशों के खिलाफ अपील की जा सकेगी। अपीलिंग ऑफिसर (DC) को 29 मार्च तक अपील का निपटारा करना होगा और 31 मार्च को अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

पंचायतों में इन वजह से खाली पड़ीं सीटें

बता दें कि कुछ जगह पंचायत प्रतिनिधियों के निधन के कारण, कुछ के नौकरी पर लगने और कुछ के अन्य कारणों की वजह से प्रदेश में पंचायती राज प्रतिनिधियों (जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर) की 200 सीटें खाली पड़ी हैं। इसे देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तैयारी कर दी है। सभी DC एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वोटर लिस्ट बनते ही इलेक्शन कमीशन वोटिंग का तारीख का ऐलान करेगा।

गगरेट में जिला परिषद का चुनाव तय

प्रदेश में सबसे बड़ा चुनाव ऊना के गगरेट जिला परिषद वार्ड का तय है। यहां से पूर्व जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उनके MLA बनने के बाद यह सीट खाली है। इसी तरह 9 पंचायत समिति (‌BDC), 9 प्रधान, 12 उप प्रधान, लगभग 170 पद वार्ड मेंबर के खाली पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *