आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंच गई है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनसे पूछताछ करेगा। ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए अदालत से इजाजत ली थी। बता दें कि शराब घोटाल में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को स्पेशल कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और आप के अन्य सदस्यों के खिलाफ सीबीआई का आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले कुछ व्यापारियों को शराब के लाइसेंस दिए हैं। केस में ED ने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में 11वीं गिरफ्तारी है। पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया है।