जम्मू कश्मीर: बारामुला में दो आतंकी मददगार हथियारों के साथ गिरफ्तार 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामुला में पुलिस और सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों के मददगारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी मददगार लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस और सीआरपीएफ की 176 बटालियन टीम को बारामुला के गांव मोंचखुद कुंजर में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पहचान मुश्ताक अहमद खान के पुत्र खुर्शीद अहमद खान और मोहि उद दीन खान के पुत्र रेयाज अहमद खान के रूप में की गई है। दोनों कुंजर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो एके-47 मैगजीन, 15 एके-47 राउंड, प्रतिबंधित टीआरएफ के 20 खाली पोस्टर बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ गुट के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे हैं। आरोपी जिले में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि आर्म्स और यूएपीए की धाराओं के तहत कुंजर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *