आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह और एएसपी नूरपुर मदनकांत ने सोमवार को नूरपुर शहर का दौरा कर बाजार का निरीक्षण किया तथा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व लोगों से सामान सड़क पर न लगाने और सड़कों पर रेहड़ी-फड़ी व वाहन खड़े न करने की हिदायत दी।
इस अवसर पर उन्होंने शहर के मुख्य बाजार, डूंगा बाजार आदि का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि शहर में कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान लगाने, कुछ लोगों द्वारा सड़क पर रेहड़ी, फड़ी लगाने व सड़क किनारे वाहन खड़े करने के कारण बाजार में यातायात व्यवस्था खराब हो जाती है और कई बार जाम लग जाता है, जिससे आमजन को मुशिकलों का सामना करना पड़ता है।
उधर, शहर के न्याजपुर व चौगान बाजार में भी सड़क पर सामान लगाने व वाहन खड़े करने से यातायात की स्थिति खराब होती है। बाजार में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने,अतिक्रमण न हो और सड़क पर सामान न लगे आदि की व्यवस्था देखने के लिए एसडीएम व एएसपी नूरपुर ने पुलिस बल व स्टाफ सहित बाजार का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि वह बाजार की स्थिति का जायजा ले रहे है और जल्द ही इस बारे योजना बना कर उचित कार्यवाही की जाएगी।