आवाज ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज में मंगलवार से तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा की शिक्षाएं आरंभ हुई। शिक्षाओं को लेकर दलाईलामा सिक्योरिटी द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मैक्लोडगंज स्थित स्काईवे से लेकर दलाईलामा टेम्पल तक बौद्ध भिक्षुओं व बौद्ध अनुयायियों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लगना शुरू हो गई थी। लंबे समय बाद हो रही दलाईलामा की शिक्षाओं के श्रवण के लिए देश के कोने-कोने सहित विदेशों से भी बौद्ध अनुयायी मैक्लोडगंज पहुंचे हैं। तीन दिवसीय शिक्षाओं के पहले दिन दलाईलामा शिक्षाएं देने के लिए चुगलाखंग बौद्ध मठ पहुंचे तो बौद्ध भिक्षुओं ने दलाईलामा का आशीर्वाद लिया।
दलाईलामा की सुरक्षा में तैनात डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि आज से शुरू हुई धर्मगुरु दलाईलामा की शिक्षाओं को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आगुंतकों को बारी-बारी से चुगलाखंग बौद्ध में प्रवेश दिया गया। तीन दिनों तक चलने वाली दलाईलामा की शिक्षाओं के लिए आगुंतकों के मैक्लोडगंज पहुंचने का क्रम लगातार जारी है।