प्रदेश में खुलने वाली 268 वीं शाखा बनी जसूर ब्रांच, बैंक के चेयरमैन राजिंदर कुमार भी रहे उपस्थित
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का ने आज जसूर में हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा का उद्धघाटन किया।इसमें बैंक के चेयरमैन राजिंदर कुमार भी उपस्थित रहे। विधायक ने जसूर में शाखा खोलने पर बैंक के शीर्ष अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जसूर एक प्रमुख व्यापारिक कस्बा है और प्रदेश का प्रवेश द्वार है।उन्होंने कहा कि यह कस्बा थोक व्यापार का हब है ऐसे में ग्रामीण बैंक की शाखा का जसूर में खुलना बहुत ही सुखद है।उन्होंने कहा कि जो भी मंझोले व्यापारी है वो इस बैंक से विभिन्न स्कीम्स के तहत लोन लेकर अपना कारोबार बढ़ा सकते है।
वहीं, बैंक के चेयरमैन राजिंदर कुमार ने बताया कि जसूर शाखा प्रदेश में खुलने वाली 268वीं शाखा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल ग्रामीण बैंक 10500 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाला बैंक है, जिसमें मध्यम वर्ग के कारोबारी बैंक से उचित दरों पर कर्ज लेकर अपना व्यवसाय बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं चाहे वो जनधन योजना या अन्य दूसरी योजनाएं सभी का क्रियान्वयन बैंक द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि सभी का व्यवहार ग्राहकों के प्रति सौहार्दपूर्ण हो ताकि उपभोक्ता बेझिझक बैंक की सेवाओं का लाभ उठा सके।