कस्बा बड़ा के शनिदेव मंदिर में चोरों ने गल्ला तोड़ कर चुराया मंदिर का चढ़ावा

Spread the love

दो अन्य मंदिरों में भी चोरी की घटना को दिया अंजाम

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में प्रतिदिन घट रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी काफी सहमे हुए हैं। रविवार को उक्त चोरों द्वारा दिन-दहाड़े ही चोरी के लिए क्षेत्र के तीन मंदिरों को अपना निशाना बनाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चोरों ने कस्बा बड़ा के शनिदेव मंदिर में चढ़ावे के लिए रखे गल्ले को तोड़कर मंदिर में चढ़े चढ़ावे को चुरा कर ले गए। इसके अतिरिक्त इसी दिन उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ा के सिद्ध मनोकामना भद्रकाली मंदिर धरोड एवं हनुमान मंदिर धरोड में मंदिर में रखे गल्लों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

इस चोरी की घटनाओं की ग्राम पंचायत बड़ा की प्रधान सरिता देवी द्वारा पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर के पुजारी द्वारा जब उन्हें इस बारे में सूचित किया तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन नादौन को दी एवं पुलिस प्रशासन नादौन द्वारा मौका स्थल पर आकर बयान दर्ज किए। वहीं इस बारे में जब पुलिस स्टेशन नादौन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पंचायत प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मंदिर एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीबी कैमरों की फुटेज का खंगाला जा रहा है। अतिशीघ् चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ये चोर पुलिस की गरिफ्त में होंगे।

गोर रहे कि इससे पूर्व भी लगभग एक महीना पहले चोरों द्वारा कस्बा बड़ा के दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन आज दिन वे चोर पुलिस की गरिफ्त में नहीं आ सके। क्षेत्रवासियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से देर रात तक इन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने की जोरदार मांग है, ताकि आए दिन क्षेत्र में घटित होने वाली चोरी की घटनाओं पर विराम लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *