नगर पंचायत शाहपुर की कुल सात सीटों के लिए 38 उम्मीदवारों ने जताई दावेदारी

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
                 
                भूपेंद्र सिंह भंडारी
               28 दिसंबर: नगर पंचायत शाहपुर के कुल सात वार्डों में  38 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे । सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि 8 उम्मीदवारों ने 26 दिसंबर को नामंकन भरा था । पंचायत से नगर पंचायत बनी शाहपुर में कुल सात वार्ड हैं जिनमें से छः आरक्षित तथा एक वार्ड अनारक्षित है ।
चार सामान्य महिला वर्ग ( वार्ड 1, 2, 5 व 6) एक एससी (वार्ड-3), एक एसटी (वार्ड-4) तथा एक अनारक्षित (वार्ड-7) है । सबसे अधिक नामांकन पत्र वार्ड नंबर 1 तथा वार्ड नंबर 5 में है जहां सात-सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं जबकि सबसे कम वार्ड- 2 में हैं जहां केवल दो प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताई है । वार्ड नंबर-1 में सुनीता कुमारी, उषा देवी, सुमन लता, चरणजीत कौर, परमिंदर कौर, सीमा देवी तथा सारिका घई ने नामांकन दाखिल किए हैं । वार्ड नंबर-2 में ऊष्मा देवी तथा अनुपम कुमारी ने दावेदारी जताई है ।
वार्ड नंबर-3 में आजाद सिंह, कमल किशोर, रंजीत, मनोज कुमार तथा रमन कुमार ने अपनी-अपनी दावेदारी जताई है । वार्ड नंबर-4 में शुभम ठाकुर, जयचंद, अमर सिंह, कुलदीप सिंह तथा राकेश कुमार ने नामांकन भरा है । वार्ड नंबर-5 में रेशमा, नीलम पठानिया, निशा देवी, कल्पना देवी, नीरज, अमिता तथा आरती देवी ने अपनी-अपनी दावेदारी जताई है । वार्ड नंबर-6 में सरिता देवी, अरुणा देवी, अर्चना नाग, अनीता, किरण तथा रीमा ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है । वार्ड नंबर 7 में नरेश राणा, मनोज कुमार, विजय सिंह, राजेश कुमार, अश्विनी कुमार तथा रोशनलाल ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *