आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा पांचवा वार्षिक दिवस मनाया गया, जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग प्रांतों से संस्था के प्रतिंनिधियों ने भाग लिया। फिल्म जगत के प्रसिद्द महानिर्देशक, एक्टर, प्रोड्यूसर सलमान खान के भाई अरबाज खान इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे।
इस अवसर पर क्यूरटेक ग्रुप व एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल वाइस प्रेजिडेंट, अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुमित सिंगला जहाँ विशेष मुख्यातिथि थे वहीँ उनको पंजाब हरियाणा हिमाचल में समय समय पर सामाजिक गतिविधियां करने के लिए “ग्लोबल अचीवर अवार्ड” देकर मुख्यातिथि अरबाज खान ने सम्मानित किया। इस मौके पर सुमित सिंगला के पिता स्व. प्रेम चंद सिंगला की याद में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संस्थापक नरेंदर अरोड़ा ने कहा कि आज एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया का पच्चीस हजार से ज्यादा विश्व भर में फाउंडेशन का परिवार बन चुका है, मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि आज देश में भ्रष्टाचार उच्च सीमा पर है। हमारा मुख्य उदेशय यह है कि नौजवान युवा को जहां इसके प्रति जागरूक कर रोक लगाने के लिए तत्पर होकर संस्था काम कर रही है। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा की संस्था के साथ समय-समय पर जो भी अच्छे के लिए काम रहेगा उसमें उनका पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने नरेन्दर अरोड़ा का आभार जताया और कहा कि आने वाले समय में पंजाब व हिमाचल में भी उन युवाओं को जो सामजिक गतिविधियों में अच्छा काम कर रहे हैं एवं खेल जगत में देश का नाम रोशन कर चुके हैं उन विभूतियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने मुख्यातिथि अरबाज खान को शाल पहना कर सम्मानित किया।