मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए 2,100 करोड़ के एमओयू, बीबीएन में खुशी की लहर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। हिमाचल प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ में निवेश के लिए शुक्रवार को नामी कंपनियों ने 2,100 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए। ऐश्वर्या इंडिया, हेल्थकेयर, स्कॉट एडिल, एमक्योर, डीबीपी फार्मा ग्रुप समेत 17 कंपनियां निवेश के लिए आगे आईं हैं। ये कंपनियां बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क में उपकरण बनाने के लिए औद्योगिक इकाइयां स्थापित करेंगी। ये समझौता ज्ञापन मुंबई एक्सपो में किए गए, जहां उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने एक्सपो मुंबई फार्मा लाइव में हिमाचल पवेलियन का उद्घाटन भी किया।

एमओयू को लेकर जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि देश की नामी कंपनियां निवेश के लिए आगे आईं हैं। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। बता दें कि मेडिकल डिवाइस पार्क में सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, गोला-बारूद और अन्य उपकरण तैयार होंगे। नालागढ़ में 300 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क बनना प्रस्तावित है। मंत्री ने बताया कि राज्य में 630 से अधिक फार्मा उद्योग हैं, जो सालाना 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की दवाइयां निर्यात करते हैं।

हालांकि यहां से थोक की वार्षिक मांग 35,000 करोड़ रुपए की है। हिमाचल में फिल्म सिटी स्थापित करने में दिखाई रुचि सुकम पावर ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने के लिए 300 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही। इसके अलावा फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने में रुचि दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *