पुंछ में नशे के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 35 करोड़ की हेरोइन, हथियार व नकदी बरामद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जम्मू। सुरक्षाबलों ने नशा तस्करी के एक बड़े मॉड्यूल का भंडोफोड़ करते हुए नशा तस्कर रफी धाना उर्फर् रफी लाला के ठिकाने से 7 किलो हेरोइन, करीब दो करोड़ 30 लाख 93 हजार रुपये, 15 हजार रूपये के अमेरिकी डॉलर व एक पिस्टल, मैगजीन व 10 कारतूस बरामद किए हैं। अंतरराष्बट्रारीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रफी धाना पिछले छह माह से जेल में बंद है। इसी 24 फरवरी को पुलिस ने उस पर पीएसए की कार्रवाई की थी। सूत्रों के अनुसार इस मामले के तार पंजाब के नशा तस्करों से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। यह पैसा पंजाब के तरणतारण स्थित किसी बैंक की शाखा से निकाला गया बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले रफी धाना के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। इनपुट मिलने के बाद शुक्रवार को पुंछ पुलिस ,सीआरफीएफ, सेना व पुलिस की विशेष टीम दोपहर करीब दो बजे नशा तस्कर रफी के मंडी तहसील के डन्ना डुईंयां गांव पहुंची। नियंत्रण रेखा के करीब स्थित इस इकलौते घर को सुरक्षाबलों ने चारो ओर से घेर लिया। जवान जब घर के अंदर घुसे तो वहां दो महिलाएं मौजूद थीं। घर के अंदर दो कमरों में ताला लगा हुआ था। काफी देर के बाद जब चाबी नहीं मिली तो सुरक्षाबलों ने कमरों के ताले तोड़ दिए। कमरे के अंदर मौजूद अलमीरा से पांच बैग मिले जो नोटों से भरे हुए थे, जबकि दो थैलों में नशे का सामान था जो हेरोइन बताया जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में नोटों को गिनने के लिए तीन मशीनें मंगाई गईं, परंतु बिजली के अभाव में सिर्फ एक ही मशीन काम कर सकी। बिजली का विशेष इतंजाम कर देर रात तक नोटों की गिनती की गई।

 एक साथ नोटों से भरे पांच बैग देखकर पुलिस कर्मी भौचक नजर आए। कुछ ने दबी जुबान से बताया कि उन्होंने पहली बार एक साथ इतने पैसों की बरामदगी देखी है। मंडी तहसील का डन्ना डुईंयां गांव जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित है। जहां पर नशा तस्कर रफी धाना का घर है उसके आसपास कोई दूसरा मकान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *