आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने अपने एक एजीएम को डिमोट कर सीनियर मैनेजर बना दिया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ सात आरोप लगाए गए थे। जिनमें से पांच के अप्रूव होने पर उन्हें डिमोट कर दिया गया है। वह पिछले कई माह से सस्पेंशन पर चल रहे थे। बैंक की नई बीओडी में मामला सेटल होने की उम्मीद थी, लेकिन मामला उलट हो गया और अब उन्हें डिमोट कर दिया गया है।
बैंक प्रबंधन ने अपने एजीएम रहे केसी भारद्वाज को अब सीनियर मैनेजर बनाकर देहरा में पोस्टिंग दी गई है। ऐसा कर बैंक प्रबंधन ने अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी मैसेज देने का प्रयास किया है, लेकिन इसके क्या परिणाम आते हैं यह देखने वाली बात होगी। गौरतलब है कि भारद्वाज ने पिछले दिनों बैंक के कई मसलों को उठाया था उसके बाद से भारद्वाज निशाने पर थे और अब उनके खिलाफ बैंक ने आखिर यह कार्रवाई अमल में लाई है।