आवाज़ ए हिमाचल
बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने, उन्हें धमकी देने और पुतला दहन करने के मामले में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाने में आम आदमी पार्टी (आप) के छह नेताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गड़वार थाना प्रभारी राज कुमार सिंह की तहरीर पर बृहस्पतिवार रात गड़वार थाने में ‘आप’ के छह नेताओं-विपिन तिवारी, राम दरस यादव (जिला उपाध्यक्ष), सत्येंद्र वर्मा (क्षेत्रीय अध्यक्ष), उषा राय, अमर नाथ यादव और श्रवण विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सिंह की तहरीर के अनुसार, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ कस्बे के गांधी आश्रम तिराहे पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अपशब्द कहते हुए देख लेने की धमकी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया।
गड़वार थाना प्रभारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने मौके से ‘आप’ नेताओं की गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन वे फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।