भाजपा सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन दिखाने को श्वेत पत्र लाएगी सुक्खू सरकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। पूर्व की भाजपा सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन दिखाने को सुक्खू सरकार विधानसभा के बजट सत्र में श्वेत पत्र लाएगी। वीरवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने किस प्रकार हिमाचल को आर्थिक बदहाल किया है। इसकी जानकारी विधानसभा से लेकर जनता के बीच जाकर बताई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सरकार और संगठन में समन्वय को और मजबूत बनाने के लिए हर माह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में एक दिन एक मंत्री को बैठाने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से इस बारे में बीते दिनों चर्चा हुई थी। वीरवार को मैंने खुद पार्टी मुख्यालय में बैठकर समस्याएं सुनकर इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल एवं नीरज नैयर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान भी मौजूद रहे।

विधायक दल बैठक में महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे भाजपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में लगातार बढ़ रही महंगाई और गैस सिलिंडरों के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *