हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया और विधायक केवल पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में की शिरकत
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी सिप्पी सेवा दल चंबा-कांगड़ा की ओर से वार्षिक शिव नुआले का आयोजन द्रम्मण के सात्विक पैलिस में धूमधाम से किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यतिथी के रूप में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इसके साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक केवल सिंह पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ. मुरारी लाल भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
इस धार्मिक कार्यक्रम की खास बात यह रही कि भरमौर से चल कर पौन माता भी इस नुआले में पहुंची थी।
इस दौरान केवल पठानिया ने लोगों को संबोधित करते हुए गद्दी शब्द से वंचित 6 उपजातियों के जवलंत मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही और सिप्पी सेवा दल कमेटी को 21000 हजार रुपए सहयोग राशि के रूप में दिए। इसके बाद कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में सबसे पहले इस आयोजन के लिए सिप्पी सेवा दल कमेटी को बधाई दी। उन्होंने गद्दी समुदाय की 6 उपजातीयों के साथ गद्दी शब्द जोड़ने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर कहा कि बहुत जल्द राजस्व रिकॉर्ड में हुई त्रुटि को दूर किया जाएगा और वंचित इन जातियों को उनका हक दिलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भटियात और शाहपुर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को केवल पठानिया और वे दोनो मिलकर दूर करेंगे। इस दौरान उन्होंने सिप्पी सेवा दल कमेटी को 51,000 रुपए सहयोग के रूप में दिए। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इस समाज के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इसके बाद कमेटी की ओर से कुछ सालों में किए गए समाज सेवा के कार्यों को सक्रीन पर दिखाया गया, जिसकी वहां मौजूद सभी लोगों ने सराहना की।
इससे पहले हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इशांत भरद्वाज, अजय भरमौरी और सुजाता भारद्वाज, प्रवीण, हंस, रोशनी कोशल आदि ने एक के बाद एक भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। इस उपरांत लोक गायक प्रवीण आजाद भारद्वाज ने भगवान शिव की वेशभूषा में शिव भजन पर अभिनय करते हुए सबका मन मोह लिया।
मुख्यत्तिथि की ओर से माला पूजन के बाद प्रसिद्ध लोक गायक और इस कार्यक्रम के मुख्य कलाकार बहादुर भारद्वाज की ओर से सबसे पहले भगवान शिव की आरती का गायन किया गया। इसके बाद एक के बाद एक शिव भजन और नुआला गीतों की प्रस्तुति देकर वहां मौजूद शिव भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान लगभग पूरी रात भक्त शिव की भक्ति में मगन होकर झूमते नजर आए।
इस नुआले के सफल आयोजन में सिप्पी सेवा दल प्रभारी देश राज, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, महा सचिव मान सिंह, कोषाध्यक्ष विजय भारद्वाज, संगठन मंत्री इंद्र सिप्पी, सह प्रभारी सुदेश सूर्यवंशी, प्रवक्ता आंचल भारद्वाज, राजिंद्र सिप्पी, सराडा राम, मास्टर कृष्ण भारद्वाज सहित पूरे सिप्पी समाज की अहम भूमिका रही।
प्रभारी देश राज ने इस शिव नुआले के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और दानी सज्जनों तथा अन्य सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया है।