आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। प्रदेश के अग्रणी बैंकों में शुमार कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देते हुए भीम/यूपीआई सेवा की शुरुआत कर दी है। शिमला सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की उपस्थिति में भीम/ यूपीआई का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बैंक द्वारा पेंशन भोगियों के लिए शुरू किए गए नए स्वधन -ई -पेंशन की भी शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बैंक के अध्यक्ष व उनकी टीम को इन नई उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए बैंक को नई बुलंदियों पर ले जाने का आह्वान किया और सरकार की ओर से बैंक को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उधर, कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि आने वाले दिनों में बैंक अपने ग्राहकों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके लिए बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर काम कर रहे हैं। इस मौके पर केसीसी बैंक के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार और प्रबंधक योगेश गुप्ता सहित शरत रल्हन व अन्य मौजूद रहे।