सुरिंदर धीमान ने थामा थाना प्रभारी नूरपुर का कार्यभार

Spread the love

बोले- नशा माफिया, खनन माफिया और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर रहेगा विशेष फ़ोकस,  युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक करने के लिए कॉलेजे और स्कूलों में भी करूँगा दौरा

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर में थाना प्रभारी के रूप में सुरिंदर धीमान ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। सुरिंदर धीमान मूलतः ऊना जिले से संबंध रखते हैं। आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नूरपुर चूंकि पंजाब सीमा के साथ सटा इलाका है जहां नशे का कारोबार ज्यादा है उसे लेकर वो विशेष अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अबैध खनन पर भी वो उचित कार्रवाई अमल में लाते रहेंगे।
उन्होंने विशेषकर युवा पीढ़ी जो नशे के गर्त में जा रही है उसे लेकर कहा कि वर्तमान समाज में युवाओं को नशे से बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती है, जिसे लेकर वो ज्यादा चिंतित है। उन्होंने कहा कि अभिवावकों का भी कर्तव्य बनता है कि अगर उनके बच्चे रात तक कहीं बाहर घूम रहे है तो उनपकर नजर रखें। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार पर पूर्णतयः रोक तभी लग सकती है जब आम जनता पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि कहीं भी उन्हें नशे के कारोबार के सम्बंध में जानकारी मिलती है तो वो पुलिस को सुचित करे। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस की तरफ से उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *