आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांबा की हल्दरा आंगनबाडी में “निक्षय” के तहत एक जागरुकता कैंप लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता हैल्थ वैल्नैस सेंटर सपड़ुल की सीएचओ नेहा शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि निक्षय दो शब्दों के मिश्रण से बना है, नि व क्षय मतलब टी बी का उन्मूलन, यह एक वेब सक्षम एप्लिकेशन है जो सभी संबंधितों द्वारा टी बी रोगियों के डेटा तक सार्वभौमिक पहुंच की निगरानी की सुविधा प्रदान करता है।
उन्होंने महिलाओं को बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है, जिसका कीटाणु पीडित व्यक्ति के खांसने, थूकने से निकलता है। वह हवा के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करता है। इस रोग का समय पर उपचार न होने पर यह जानलेवा हो सकता है व संबंधियों को भी संक्रमित कर सकता है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति निरंतर उपचार ले रहा हो तो दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने की संभावना कम हो जाती है और रोगी ठीक भी हो जाता है। दो सप्ताह से अधिक खांसी, व बुखार होना, बलगम के साथ खून आना, रात को पसीना आना, वजन कम होना, गर्दन में गांठे होना इस रोग के मुख्य लक्षण हैं।
इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने महिलाओं को कुष्ठ रोग के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शरीर पर कोई भी दाग या धब्बा जो हल्के रंग का या तांबिया रंग का हो, चमड़ी के रंग में बदलाव हुआ हो या शरीर के किसी भी भाग में सुन्नापन हो वह कुष्ठ रोग हो सकता है। इस रोग के उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करवानी चाहिए। इस कार्यक्रम में आशा वर्कर बिनता, आंगनबाडी कार्यकर्ता रजनी देवी, रेणु देवी, ग्रामीण महिलाएं सुषमा, ज्योति, निम्मो कंचना, नीलम बिक्रमा, देवी, रीता देवी, सिमरो देवी, सलोचना देवी, मानसी, मिन्नी आदि उपस्थित रहीं।