जीवन में सही लक्ष्य तय करें सभी बच्चे, यही सफलता की ओर लेकर जाएगा: राही

Spread the love

टकसाल मिडिल स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

आवाज़ ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के साथ लगती टकसाल पंचायत स्थित सरकारी मिडल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनति राही ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल के अध्यापक डॉ रवि दत्ता व पूनम शर्मा भी इस दौरान उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अनति राही का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान मंच संचालन कर रही हिमांशु पांडे ने मुख्य अतिथि को मंच पर बुलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और उपस्थित सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई और उसके बाद स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विशेष रूप से हरियाणवी, हिमाचली सिरमौरी नाटी, पंजाबी गीत व गिद्दा एवं भोजपुरी गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने अध्यापकों को स्मृति चित्र व लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों ने इस सम्मान के लिए स्कूल के बच्चों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य अनति राही ने उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा की अध्यापक भी बच्चों के माता पिता के सामान होते हैं जो बच्चों को पढ़ाई के साथ, समाज में क्या सही है और क्या गलत, उसके बारे में भी शिक्षा देते हैं। प्रधानाचार्य राही ने बच्चों को कहा कि जीवन में एक लक्ष्य को लेकर अवश्य चलें, ताकि आप भविष्य में सफल हो सके, भले ही वह सफलता शैक्षणिक तौर पर हो सामाजिक तौर पर या फिर आर्थिक रूप से हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *