आवाज़ ए हिमाचल
परवाणू। भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा कार्यालय द्वारा हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ज्वेलर्स के साथ जागरूकता कार्यक्रम एवं लाइसेंस देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक राम चरण दास द्वारा की गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों को भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक राम चरण दास ने ब्यूरो की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक राम चरण दास ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए हॉल मार्किंग से संबंधित नई नियमावली एवं लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी। राम चरण दास ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने बीआईएस केयर ऐप भी बनाया है, जिसमें बीआईएस केयर एप्लीकेशन से हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर एचयूआईडी (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) संख्या को भी सत्यापित किया जा सकता है।
इस ऐप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधित शिकायत दर्ज करवाने का भी प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक राम चरण दास ने कहा की हम बीआईएस की और से सभी व्यापारी वर्ग व मेन्युफेक्चर वर्ग से निवेदन करते है की जो भी आप बीआईएस से सम्बंधित सामान बेचें और खरीदें उस पर हॉलमार्क ज़रूर जांच लें, क्यूंकि बिना हॉलमार्क के माल बेचना बहुत बड़ा अपराध है और हमें इस अपराध से बचना चाहिए।
इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष प्रिंस कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार हांडा एवं जिले के 80 से ज्यादा ज्वेलर्स उपस्थित रहे। ब्यूरो के संयुक्त निदेशक द्वारा बीआईएस केयर एप्लीकेशन के माध्यम से कैसे सोने की शुद्धता को सत्यापित किया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आए पांच ज्वेलर्स ने हॉलमार्क लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया।