आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। वर्तमान सरकार द्वारा कार्यालयों को डिनोटिफाइड करने को लेकर दून भाजपा द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान हलके के बद्दी खंड में पहुंच गया है। 15 फरवरी से शुरू हुआ यह अभियान हल्के के सात खंडों में चलाया गया है, जिसमे शुक्रवार को बद्दी में हलके के पूर्व विधायक परम सिंह ने अभियान का शुभारभ किया। जबकि मानपुरा में पूर्व विधायक विनोद चंदेल ने किया। चंडी खंड में इसका शुभारभ जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ने किया। साई खंड में बीडीसी नालागढ़ के वाइस चेयरमैन प्रेम चंद ने शुभारभ किया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में 600से अधिक कार्यालय डिनोटिफाइड कर प्रदेश के लोगों से विश्वासघात किया। वहीं दून हल्के में एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, लोकनिर्माण विभाग का डिविजन, कुठाड़ में तहसील कार्यालय, मानपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, साई में पशु अस्पताल, जाडला में डिस्पेंसरी, दो प्रवर सर्कल डीनोटीफाइड कर बदले की भावना से कार्य किया है। पम्मी ने कहा की लोगों का दो माह में ही सरकार से मोह भंग हो गया। इस हस्ताक्षर अभियान में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अब लोग सरकार को बनाकर पछता रहे हैं। दो माह का यह कार्यकाल काला अध्याय के रूप में रहा।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. श्रीकांत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा, मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर, कैप्टन डीआर, जिला परिषद सदस्य अमर चंद संधू, तरसेम चौधरी,सुभाष शर्मा, धर्म सिंह, कृष्ण कौशल, संजीव ठाकुर, वीरेंद्र,संजीव गिरी, लोकेश दत्ता, संदीप, जगतार हीरा, बीडीसी अमर लाल, सुदामा, सिवाय पंडित, कश्मीरी लाल, हैप्पी शर्मा, मेहर चंद, गुरदेव, राज कुमार, गुरमिंद्र, प्रिंस, जोगिंद्र ठाकुर, अवतार सिंह काका राम, अनिल, अशोक धर्मपुरी, राकेश ममता भारद्वाज, सीमा राय, संजय राय, रामेश्वर दास समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।