आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। वीवीआईपी नंबर एचपी 09-9999 को दूसरी बोली लगाने पर दाता संजय कुमार ने भी नहीं खरीदा है। संजय कुमार के पास गुरुवार रात 12 बजे तक 30 फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने का समय था, लेकिन देर रात खबर के लिखे जाने तक संजय कुमार ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं करवाई थी। संजय कुमार के बाद अब तीसरे बोलीदाता धर्मवीर की बारी शुरू हो जाएगी। धर्मवीर को भी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 30 दिनों का समय दिया जाएगा। अगर तीनों में से कोई भी नंबर नहीं खरीदता हैं, तो फिर इस नंबर के लिए दोबारा से नीलामी नहीं होगी। परिवहन विभाग की ओर से इस नंबर को बंद कर दिया जाएगा। वहीं करोड़ों रुपए की बोली लगाने वाले बोलीदाताओं के खिलाफ अगली कार्रवाई भी परिवहन विभाग की ओर से की जाएगी।
जानकारी के अनुसार आरएलए कोटखाई में एचपी 99 की सीरीज दी गई है। इस सीरीज के एचपी 99-9999 नंबर के लिए देशराज नाम के व्यक्ति ने सबसे ज्यादा एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली दी थी। देशराज को सबसे पहले 30 प्रतिशत पंजीकरण फीस जमा करवाने का मौका दिया गया था, लेकिन देशराज की बोली फ्रॉड निकली और उसने पंजीकरण फीस जमा नहीं करवाई। दूसरे नंबर पर संजय कुमार हैं, जिन्होंने एक करोड़ 11000 रुपए की बोली लगाई थी। संजय कुमार ने भी फ्रॉड बोली लगाई है। तीसरे नंबर पर धर्मवीर सिंह हैं, जिन्होंने एक करोड़ 500 रुपए इस नंबर के लिए बोली में लगाई है। धर्मवीर को शुक्रवार से तीन दिन का समय दिया जाएगा। वहीं अगर इस नंबर को अगर तीनों में से कोई भी बोलीदाता नहीं खरीदता हैं तो फिर सरकार इन लोगों पर एफआईआर भी कर सकती है।