आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सड़क सुरक्षा क्लब एवं एनएसएस ईकाई के सौजन्य से वीरवार को सड़क सुरक्षा नियम शपथ, हस्ताक्षर अभियान व रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग ने भाग लिया।
प्राचार्य डॉ. राकेश पठानिया ने बताया कि इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों को जागरूक करने व शिक्षा निदेशालय द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सड़कों पर कई प्रकार के नियमों की अवहेलना की जाती है। यदि सभी व्यक्ति नियमों का पालन करें तो जान-माल की क्षति रोकी जा सकती है।
इस अवसर पर डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. राजन शर्मा, प्रो. मनजिंदर कौर, डॉ. अंजना रानी, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. हरीश कुमार व एनएसएस व सड़क सुरक्षा क्लब के अधिकारी डॉ. केशव कौशल, सुपरिंटेंडेंट कपिल कुमार, सुनील कुमार, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे।