आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बैहल के 96 छात्रों ने आनंद आईटीआई न्यू नालागढ़ मे इंडस्ट्रियल शैक्षिक भ्रमण किया, जिसमें सभी छात्रों ने आनंद आईटीआई की प्रधानाचार्य अंजु से आइटी व आइटीईइस के विषय में ज्ञानार्जन प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिकल ट्रेड के इंस्ट्रक्टर गगनप्रीत सिंह से इलेक्ट्रिशिन ट्रेड के बारे में व मनजीत ठाकुर से एम्पलाईेबिलिटी स्किल के विषय में जानकारी प्राप्त की।
स्कूल के छात्र व छात्राओं के साथ बैहल स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार, सुरजीत कौर व दलजीत सिंह पीईटी विशेष रूप से पूरे शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे। सभी स्कूली छात्रों और अध्यापकों ने इस इंडस्ट्रियल भ्रमण के लिए आनंद आईटीआई के एमडी आनंद का धन्यवाद किया। आनंद ने कहा कि आगे भी ऐसे शैक्षिक भ्रमण के लिए उनका संस्थान हमेशा सहयोग करेगा, ताकि स्कूली छात्र इस विषय में और अधिक व अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सके।