आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। आज हिंदुस्तान स्कॉट्स एंड गाइड के द्वारा कांगडा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में वर्ल्ड स्कॉट्स डे मनाया गया, जिसमें हिमाचल के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर नवीन वशिष्ठ जी, डिस्ट्रिक्ट ओर्गनइजर कमिश्नर काँगड़ा अरुण कौशल, स्कूल के एमडी बादल कौशल, वाईस प्रिंसिपल अनामिका एवं समस्त स्कूल का स्टाफ़ उपस्थित रहा।
इस दौरान बच्चों को स्कॉट्स एंड गाइड के बारे में विस्तार रूप से बताया गया। आज के दिन ही स्कॉट्स के जन्मदाता राबर्ट स्टिफैंस स्मिथ बैडन पावेल का जन्म हुआ था। इसलिए आज का दिन वर्ल्ड स्काउट डे के रूप में मनाया जाता है। भारत स्काउटिंग 1913 में ऐनी बेसेन्ट द्वारा प्रारम्भ करायी थी। अब भारत स्काउट व गाइड संस्था है। इस उपलक्ष पर स्कूल के बचों ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स की प्रार्थना गाकर बेडेन् पॉवेल जी को श्रधांजलि अर्पित की।