आवाज़ ए हिमाचल
डमटाल। वन मंडल नूरपुर के अंतर्गत भदरोआ वन परिक्षेत्र की गंगथ बीट में अवैध कटान का मामला सामने आया है। वन काटुओं ने खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई है। भटौली गांव के किसान सुखदेव शर्मा ने बताया कि वन काटुओं ने उसके खेत से खैर के पेड़ काट लिए हैं और ट्रैक्टर पर लोड करते वक्त जब उन्होंने मुझे आता देखा तो वे भाग गए।
क्षेत्र में पहले भी खैर चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में सूखे पेड़ों का कटान लगाया गया है, जबकि जो पेड़ कटे हैं, वे सभी हरे पेड़ हैं। थाना इंदौरा व वन विभाग की टीम ने चोरी का मामला दर्ज कर ट्रैक्टर व खैर के लगभग 40 खैर के मोछों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन मंडल अधिकारी नूरपुर कुलदीप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। कोई भी अवैध कटान करता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।