कुलदीप पठानिया करेंगे ‘शाहपुर रत्न व शाहपुर गौरव सम्मान समारोह’ व फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शहापुर। मीडिया ग्रुप आवाज़ ए हिमाचल व आवाज़-ए-शाहपुर (मीडिया, इंटरटेनमेट एंड एडवरटाइजमेंट ग्रुप रजि.) का “शाहपुर रत्न व शाहपुर गौरव सम्मान समारोह” व ‘आवाज़ ए हिमाचल ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट’ का 25 फ़रवरी को शुभारंभ होगा। दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया 25 फ़रवरी को सुबह 11 बजे शाहपुर मैदान में इसका शुभारंभ करेंगे।

मंगलवार को ‘आवाज़ ए हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के चेयरमैन आशीष पटियाल व एमडी अजय पंकिल ने दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया से उनके धर्मशाला स्थित कार्यालय में भेंट कर शाहपुर रत्न व शाहपुर गौरव सम्मान समारोह व आवाज़ ए हिमाचल ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया। कुलदीप सिंह पठानिया 25 फ़रवरी को शाहपुर मैदान में आयोजित होने जा रही फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।कुलदीप सिंह पठानिया 11 बजे शाहपुर मैदान में पहुंच जाएंगे। यह प्रतियोगिता 28 फ़रवरी तक चलेगी। 28 फ़रवरी कि शाम को शाहपुर के अभिनंदन मैरिज पैलेस में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

आवाज़ ए हिमाचल फुटबॉल टूर्नामेंट में चंडीगढ़, खरड़ पंजाब, सोलन, हमीरपुर, किनौर, देहरा,  बकलोह, पालमपुर, ढलियारा सहित करीब 20 टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से किया का रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 फ़रवरी को होगा तथा शाहपुर के अभिनंदन मैरिज पैलेस में भव्य समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को शाहपुर रत्न व शाहपुर गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *