आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हो गई। समापन समारोह में एसडीएम गुरसिमर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यशाला में नूरपुर खंड के 60 किसानों ने भाग लिया।
इस मौके पर गुरसिमर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह पानी को बचाने और अधिक पैदावार के लिए सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अपनाएं। उन्होंने कहा कि कम पानी के प्रयोग से भी बेहतर फसल पाई जा सकती है। उन्होंने किसानों से खेती व बागवानी के लिए विभागों से तकनीकी जानकारी लेने का आह्वान किया ताकि विभागीय जानकारी से बेहतर फसल पाई जा सके।
इस मौके पर विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल ने एसडीएम गुरसिमर सिंह का स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम के विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. हितेंद्र पटियाल सहित विभाग के अन्य अधिकारियों ने किसानों को कम पानी के साथ खेती व बागवानी करने की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने किसानों को खाद का सही समय पर उपयोग करने की भी जानकारी दी। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने किसानों को प्रमाण पत्र भेंट किए। इस मौके पर सुभाष डोगरा व मनोहर लाल सहित अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे। और बागवानी कर्मचारी उपस्थित थे।