सुक्खू सरकार ने डी-नोटिफाई कर दी थी सेक्टर 4 की डिस्पेंसरी
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के सेक्टर 4 में आयुष डिस्पेंसरी दोबारा शुरू करने के लिए परवाणू के लोगों ने सिग्नेचर कैंपेन शुरू कर दी है। रविवार को शुरू हुई इस मुहिम के अंतर्गत अब तक 700 लोग इस कैंपेन में अपना योगदान देते हुए अपने सिग्नेचर कर चुके हैं। रविवार को डोर-टू-डोर अभियान के अलावा सेक्टर 4 स्थित शिव मंदिर मे भी सिटिंग अरेंजमेंट करके लोगों के सिग्नेचर लिए गए। लोगों के हस्ताक्षरयुक्त यह प्रार्थना पत्र कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के मार्फ़त प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा जाएगा।
बता दें कि परवाणू के सेक्टर 4 स्थित मंदिर में पिछले वर्ष लोगों की मांग पर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी शुरू की गई थी। डिस्पेंसरी पूरी तरह कार्यरत थी। इसमें एक आयुर्वेदिक डॉक्टर फार्मासिस्ट समेत अपनी सेवाएं दे रहे थे। रोजाना 40 से 45 ओपीडी भी इस डिस्पेंसरी में हो रही थी।
सरकार की डी-नोटिफिकेशन पॉलिसी का शिकार हुई डिस्पेंसरी
बता दें कि प्रदेश मे नई सरकार का गठन होते ही सुक्खू सरकार ने पिछली भाजपा सरकार के अंतिम महीनों मे किए गए शिलान्यासो व उद्घाटन से संबंधित सभी कार्य डी-नोटिफाई कर दिए थे, हालांकि इस डिस्पेंसरी के लिए बजट का भी प्रावधान किया गया था व डी-नोटिफाई करने से पहले यह डिस्पेंसरी अच्छी खासी कार्यरत थी। इस डिस्पेंसरी को डी-नोटिफाई किए जाने से लोगो मे बड़ा रोष है।
इन लोगों ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
डिस्पेंसरी को पुनः खुलवाने के लिए रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 4 के प्रेसिडेंट अश्वनी डोगरा, जनरल सेक्रेटरी राम सक्सेना, अरूण कुमार सिन्हा, राजेश चौधरी, अरविंद धवन, संजय सुरी, संजय नरयाल, नरेश धीमान, देवेंद्र शर्मा ने इस अभियान को आरंभ किया। इनका कहना है की लोगो के सिग्नेचर करवाकर एक पत्र सीएम को भेजा जाएगा, जिस से की उन्हें पता चले की डिस्पेंसरी बंद होने से लोग कितने आहत हुए है। उन्होंने कहा की विधायक के मार्फ़त मुख्यमंत्री से डिस्पेंसरी दोबारा शुरू करवाने की मांग की जाएगी।